उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, बाजार में तिरंगे और अभिनंदन वाली राखियों की मांग - अभिनंदन राखी न्यूज

ऋषिकेश में इस बार विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और तिरंगे वाली राखी की खूब धूम है. वहीं छोटे बच्चों को छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू पतलू जैसी राखियां आकर्षित कर रही हैं.

देशभक्ति में डूबा रक्षाबंधन का त्योहार

By

Published : Aug 12, 2019, 12:31 PM IST

ऋषिकेश:इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन ही भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा. जिसके लिए तीर्थनगरी का बाजार भी राखियों से सजा हुआ है. वहीं इस त्योहार में देशभक्ति की भावना खूब देखने को मिल रही है. तीर्थनगरी में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और तिरंगे वाली राखी की जमकर खरीदारी हो रही है.

राखी के त्योहार के दौरान लोगों में देशभक्ति का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है. बहनें अपने भाइयों के लिए बाजारों से राखी की खरीदारी कर रही हैं. राखी की खरीदारी करने पहुंच रहे लोगों में खास तरह की राखियों की डिमांड है. जिनमें तिरंगे वाली राखी और अभिनंदन वाली राखी मुख्य है. वहीं बच्चे छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू पतलू जैसी राखियों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

देशभक्ति में डूबा रक्षाबंधन का त्योहार

पढे़ं-उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनायी जा रही बकरीद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राखी की दुकान लगाने वाले व्यापारियों का कहना है कि तीर्थनगरी में लोग बड़ी संख्या में राखियों की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन होने की वजह से लोग तिरंगे वाली राखी के साथ-साथ विंग कमांडर अभिनंदन वाली राखी की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन राखियों की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि यह अब स्टॉक खत्म होने के बाद इन्हें दोबारा मंगवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details