देहरादून: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. लोग दिनों दिन भारी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. वर्तमान स्थिति इतनी भयावह है कि प्रदेश में प्रतिदिन 70 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है. बीते दिन भी 77 लोगों की जान कोरोना से गई है. आलम ये है कि श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार में समस्या आ रही है. शवों को जलाने के लिए लकड़ियां कम पड़ गई है.
प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि जिस तरह कोरोना महामारी से हो रही मौतों का ग्राफ बढ़ा है. उसको देखते हुए अंतिम संस्कारों के लिए लकड़ियों की भारी कमी हो गई है. जिसे पूरा करना वन विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं, वन विकास निगम के जीएम निशांत वर्मा ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लकड़ियां ज्यादा महंगी न पड़ें, इसको ध्यान में रखते हुए लकड़ियों पर लगने वाला 20% सरचार्ज हटा दिया गया है.