उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट के विकास को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष को लिखा पत्र - BCCI President Saurabh Ganguly News

बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने उत्तराखंड में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र भेजा है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए गांगुली ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

BCCI Vice President Mahim Verma News Dehradun Cricket Academy News
क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की मांग

By

Published : Dec 28, 2019, 6:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र सौंपकर क्रिकेट को बढ़ावा देने की मांग की है. जिसमें उन्होंने आइपीएल एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन, इंडोर स्टेडियम बनाने के साथ ही उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए एनसीए कैंपों का आयोजन कराने को लेकर मांग की है. जिस पर सौरभ गांगुली ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

मुंबई में हुई नेशनल क्रिकेट एकेडमी के पदाधिकारियों की बैठक में बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को उत्तराखंड की मूलभूत परिस्थितियों से अवगत कराया और क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की मांग की. साथ ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ से भी मुलाकात कर उत्तराखंड में घरेलू सत्र पर भी चर्चा की.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को भेजा पत्र.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने पत्र के माध्यम से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से प्रदेश में आईपीएल एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के मेजबानी की मांग की है. इसके साथ ही तर्क दिया है कि देहरादून में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सारी सुविधाएं हैं. यही नहीं यहां अफगानिस्तान, बाग्लादेश और आयरलैंड के बीच मुकाबले भी खेले गए हैं.

साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से उत्तराखंड में नेशनल क्रिकेट एकेडमी व जोनल क्रिकेट एकेडमी के कैंपों के आयोजन की मांग की है. जिसमें उन्होंने तर्क दिया है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मेजबानी में अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी के वन-डे और अंडर-23 टूर्नामेंट के 100 मैच हुए हैं.

वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में इंडोर स्टेडियम बनाने को लेकर महिम वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को भेजे पत्र में बताया है कि उत्तराखंड के पौड़ी, रुद्रप्रयाग समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में दिक्कतें आती है. जिसके लिए खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए देहरादून आना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाला: राजस्थान और हरियाणा के दो कॉलेजों पर मुकदमा दर्ज

साथ ही उत्तराखंड क्रिकेट को बेहतर बनाने हेतू अंपायर, स्कोरर, वीडियो एनालिस्ट, पिच क्यूरेटर समेत अन्य स्टॉफ को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से प्रदेश में बीसीसीआई का कोर्स कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details