देहरादून: उत्तराखंड राज्य में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र सौंपकर क्रिकेट को बढ़ावा देने की मांग की है. जिसमें उन्होंने आइपीएल एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन, इंडोर स्टेडियम बनाने के साथ ही उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए एनसीए कैंपों का आयोजन कराने को लेकर मांग की है. जिस पर सौरभ गांगुली ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
मुंबई में हुई नेशनल क्रिकेट एकेडमी के पदाधिकारियों की बैठक में बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को उत्तराखंड की मूलभूत परिस्थितियों से अवगत कराया और क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की मांग की. साथ ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ से भी मुलाकात कर उत्तराखंड में घरेलू सत्र पर भी चर्चा की.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने पत्र के माध्यम से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से प्रदेश में आईपीएल एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के मेजबानी की मांग की है. इसके साथ ही तर्क दिया है कि देहरादून में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सारी सुविधाएं हैं. यही नहीं यहां अफगानिस्तान, बाग्लादेश और आयरलैंड के बीच मुकाबले भी खेले गए हैं.