उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली पर देहरादून के बाजारों से चाइनीज आइटम आउट, स्वदेशी की डिमांड - बाजारों से चाइनीज आइटम आउट

होली के नए आइटमों से देहरादून के बाजार सज चुके हैं. इस बार बाजार में चंदन युक्त और नेचुरल फ्लावर कलर की खूब डिमांड है. वहीं, देहरादून से दुबई शिफ्ट हो चुके दिनेश अरोड़ा भी इस बार ग्राहकों के आवेदन पर दुकान लगाने देहरादून पहुंचे हैं.

dehradun holi
देहरादून होली

By

Published : Mar 15, 2022, 11:25 AM IST

देहरादून:इस बार होली में बेशक शुभ कार्यों पर ब्रेक लगा हो लेकिन रंग-गुलाल से देहरादून के बाजार गुलजार दिखाई देने लगे हैं. रंगों के त्योहार होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. बाजार में होली के कई नए आइटम इस बार देखे जा रहे हैं. रंगों की छटा बिखेरने के रूप में पटाखों की तर्ज पर अनार, फुलझड़ी व रॉकेट जैसे आइटम बाजार में मौजूद हैं, जिन्हें ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं.

वहीं, हर्बल रंगों के बाद अब बाजार में इस बार चंदन युक्त पीला कलर बिक्री के लिए आया है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों को अलग-अलग रंगों से स्किन में एलर्जी होती है, उनके लिए चंदन युक्त पीला कलर एक विशेष पैकिंग में आया है, जिसको नेचुरल कलर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ गीले रंग को प्राकृतिक रूप में तैयार करने के लिए इस बार बाजार में टेशू फ्लावर (ढाक का फूल) भी उपलब्ध हैं, जिससे पानी में डालकर नेचुरल कलर बनाया जा सकता है, ताकि केमिकल युक्त गीले रंगों से बचा जा सके.

प्राकृतिक रंगों और पिचकारियों के सजे दून के बाजार.

चाइनीस आइटम की डिमांड घटी: साल दर साल होली के समय चाइनीस आइटम की न सिर्फ डिमांड घटने लगी है, बल्कि चाइनीस का बाजार सिमटता जा रहा है. इसके साथ ही भारत निर्मित प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि प्राकृतिक रंगों का बाजार अब पहले के मुकाबले बढ़ता नजर आ रहा है.

प्राकृतिक रंगों की डिमांड बढ़ी:दुकानदारों की मानें तो साल-दर-साल केमिकल युक्त रंगों की डिमांड घटती जा रही है, क्योंकि लोग अब जागरूक हो गए हैं. केमिकल युक्त रंगों से स्किन को होने वाले नुकसान के मामले बढ़ने के बाद अब लोग प्राकृतिक रंगों की तरफ बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि इनकी डिमांड बढ़ने से बाजार में प्राकृतिक रंगों के प्रोडक्ट्स आ रहे हैं.
पढ़ें- भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस मुझे निष्कासित कर दे, मेरा होलिका दहन कर दे- हरीश रावत

देहरादून की पलटन बाजार में लगभग 14 वर्षों से होली के आइटम बेचने वाले दिनेश अरोड़ा दो साल पहले ही अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए थे. लेकिन अपने रंगों का त्यौहार मनाने के लिए अपने देश पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि रंगों के त्योहार होली से उनको इतना अधिक लगाव है कि वह दुबई में अपने परिवार के साथ शिफ्ट होने के बावजूद ग्राहकों की सेवा के लिए दुकान लगाने देहरादून पहुंचे हैं. ऐसे में उन्हें देखकर ग्राहक न सिर्फ हैरान हैं बल्कि खुशी भी जाहिर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details