देहरादून: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग तूल पकड़ने लगी है. इसी क्रम में अब उत्तराखंड क्रांति दल गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग पर अड़ गया है. गैरसैंण को स्थायी यानि पूर्णकालिक राजधानी बनाने के लिए यूकेडी देहरादून में 15 मार्च से ललकार रैली निकालने जा रही है.
वहीं, यूकेडी ने ललकार रैली को सफल बनाने के लिए केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत, सहप्रभारी प्रताप कुंवर एंव उत्तम सिंह रावत को दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी की अध्यक्षता में जिम्मेदारी सौंपी है. यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि रैली पार्टी कार्यालय से 15 मार्च को सवेरे दस बजे शुरू होगी जो धर्मपुर होते हुए 6 नंबर पुलिया, तूनवाला, मिंयावाला, मोहकमपुर से होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी. जिसके बाद ये रैली कचहरी परिसर के शहीद स्मारक पर संपन्न होगी.