उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण को पूर्णकालिक राजधानी बनाने की मांग, यूकेडी निकालेगी ललकार रैली

गैरसैंण को स्थायी यानि पूर्णकालिक राजधानी बनाने के लिए यूकेडी देहरादून में 15 मार्च से ललकार रैली निकालने जा रही है.

Dehradun
यूकेडी

By

Published : Mar 11, 2020, 6:12 PM IST

देहरादून: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग तूल पकड़ने लगी है. इसी क्रम में अब उत्तराखंड क्रांति दल गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग पर अड़ गया है. गैरसैंण को स्थायी यानि पूर्णकालिक राजधानी बनाने के लिए यूकेडी देहरादून में 15 मार्च से ललकार रैली निकालने जा रही है.

वहीं, यूकेडी ने ललकार रैली को सफल बनाने के लिए केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत, सहप्रभारी प्रताप कुंवर एंव उत्तम सिंह रावत को दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी की अध्यक्षता में जिम्मेदारी सौंपी है. यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि रैली पार्टी कार्यालय से 15 मार्च को सवेरे दस बजे शुरू होगी जो धर्मपुर होते हुए 6 नंबर पुलिया, तूनवाला, मिंयावाला, मोहकमपुर से होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी. जिसके बाद ये रैली कचहरी परिसर के शहीद स्मारक पर संपन्न होगी.

पढ़े: गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर बोले निशंक, हमने किया वादा, सीएम ने पूरा कर दिया

दरअसल, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर यूकेडी ने राज्य सरकार का पुतला दहन करके अपना आक्रोश व्यक्त भी किया था. अब आगामी 15 तारीख को यूकेडी गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर ललकार रैली निकालने जा रही है. यूकेडी का कहना है कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना राज्य की अवधारणा के विपरीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details