देहरादून:विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के भीतर विपक्ष ने तमाम मुद्दे उठाए. इस बीच कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष घिरता नजर आया. इसी क्रम में कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने धारचूला के तल्ला जौहार क्षेत्र के आपदा प्रभावितों का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने सरकार से साल 2013 में आयी आपदा को ध्यान में रखते हुए धारचूला के आपदा प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की.
संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बताया कि राज्य सरकार ने आपदा के मानक तय करने और पर्वतीय क्षेत्र में अलग से आपदा की नीति बनाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. जवाब आने के बाद ही इस पर नीति बनाई जाएगी. जिसके बाद भी विपक्ष के विधायक वेल में उतार आये और अपना आक्रोश व्यक्त किया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.