देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों का मामला सामने आया है. भर्तियों में हुई कथित गड़बड़ी का मामला गरमाता ही जा रहा है. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुधवार को सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा सचिव व अन्य पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
उत्तराखंड विधानसभा की भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप, सुराज सेवादल ने की सीबीआई जांच की मांग - सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी
सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने उत्तराखंड विधानसभा के सचिव पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों की गई हैं. उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
![उत्तराखंड विधानसभा की भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप, सुराज सेवादल ने की सीबीआई जांच की मांग Uttarakhand Legislative Assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15068534-854-15068534-1650453955723.jpg)
सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि एक तरफ मौजूदा बीजेपी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की दुहाई देती आई है और दूसरी तरफ प्रदेश की नीति निर्धारण करने वाली विधानसभा में भ्रष्टाचार के जरिए भर्तियां करती है. ऐसे कारनामे से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर सरकार की कितनी अंधेरगर्दी है.
पढ़ें-Haridwar Library Scam: BJP अध्यक्ष मदन कौशिक की बढ़ी मुश्किल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
अध्यक्ष रमेश जोशी का आरोप है कि विधानसभा में बिना विज्ञापन और परीक्षाओं के 80 पदों पर बैकडोर से भर्तियां की गई हैं. इसके पहले विधानसभा में 35 रिक्त पदों पर भर्ती आई थी, जिनपर आज तक कोई नियुक्ति नहीं की गई है. इससे पता चलता है कि विधानसभा में कितना भ्रष्टाचार किया जा रहा है. आज प्रदेश पर जो 72 हजार करोड़ रुपए का कर्ज हुआ है, वो किसी और कारण से नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार की वजह से हुआ है.