देहरादून: दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोविड-19 पॉजिटिव मिलने से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. इसी कड़ी में देहरादून में भी होम डिलीवरी ब्वॉयज को कोरोना से संबंधित ट्रेनिंग दी गई. नोडल अधिकारी निकिता ने बताया कि यह ट्रेनिंग स्विगी, जोमेटो और अन्य प्रतिष्ठानों के डिलीवरी ब्वॉयज सहित यूपीसीएल के कर्मचारी जो फील्ड में जाते हैं, उनके लिए है.
इसमें ये बहुत जरूरी है कि इनके तापमान चेक किए जाएं और जब भी कोई अपने क्षेत्र से निकलेगा तो उसकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. सभी की रिपोर्ट शाम को जिला प्रशासन को दी जाएगी. गौरतलब है कि, ट्रेनिंग के दौरान 200 से ज्यादा डिलीवरी ब्वॉयज मौजूद रहे. इसमें से कोई सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नहीं दिखाई दे रहा था.