उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फूड डिलीवरी कंपनियों को करना होगा ये काम, नहीं तो पास होंगे निरस्त

लॉकडाउन के बीच फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों को सभी डिलीवरी ब्वॉय की थर्मल स्कैनिंग कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये हैं. हर दिन रिपोर्ट न भेजने वाली कंपनियों के पास रद्द किये जाएंगे.

dehradun dm
देहरादून जिलाधीकारी आशीष श्रीवास्तव.

By

Published : Apr 25, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 8:22 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी को हराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राजधानी में प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. देहरादून जिलाधिकारी की तरफ से सभी कंपनियों को डिलीवरी ब्वॉयज की थर्मल स्कैनिंग की रिपोर्ट हर दिन भेजने के सख्त निर्देश दिये गये हैं.

देहरादून जिलाधीकारी आशीष श्रीवास्तव.

दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद देश में हड़कंप मच गया था. इसको देखते हुए देहरादून में जिला प्रशासन की टीम ने फील्ड वर्कर्स और फूड डिलीवरी ब्वॉयज को विशेष ट्रेनिंग दी थी. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के टिप्स भी दिये गये थे.

पढ़ें:वन विभाग ने की एंटीपोचिंग मॉकड्रिल, शिकारियों को रोकने पर जोर

जिला प्रशासन की तरफ से ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों को दिशा-निर्देश जारी किये गये थे. इन सभी कंपनियों को डिलीवरी ब्वॉयज की सुबह और शाम थर्मल स्कैनिंग करने के लिए कहा गया था. इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जानी थी. रिपोर्ट न भेजे जाने पर प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते विभिन्न कंपनियों को पहले ही होम डिलीवरी के लिए पास जारी किये गये थे. साथ ही डिलीवरी कंपनियों को थर्मल स्कैनिंग की रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था. डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिन कंपनियों की तरफ से रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही हैं, उन कंपनियों के पास रद्द किये जाएंगे.

Last Updated : Apr 25, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details