उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: फूड डिलीवरी ब्वॉयज की ट्रेनिंग, दिए गए बचाव के टिप्स - Delivery boys and field workers were given tips

जिला प्रशासन की टीम ने टाउनहॉल में फील्ड वर्कर्स और फूड डिलीवरी ब्वॉयज को विशेष ट्रेनिंग दी गई.

food delivery boy
फूड डिलीवरी ब्वॉयज की ट्रेनिंग

By

Published : Apr 17, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 8:04 PM IST

देहरादून: दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने टाउनहॉल में फील्ड वर्कर्स और फूड डिलीवरी ब्वॉयज को विशेष ट्रेनिंग दी. नगर निगम टाउनहॉल में फील्ड वर्कर्स और फूड डिलीवरी ब्वॉयज को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए विशेष ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान 50-50 फील्ड वर्कर्स के 3 बैच बनाए गए थे. जिन्हें जिला प्रशासन की टीम कोरोना वायरस से बचने की टिप्स दे रही है.

फूड डिलीवरी ब्वॉयज की ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें:कोरोना: सीएम और शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एकाउंट पर बदली प्रोफाइल फोटो, मुंह ढंकने के लिये किया प्रेरित

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गणेश कंडवाल के मुताबिक ट्रेनिंग में जिला प्रशासन की टीम द्वारा फील्ड वर्कर्स और डिलीवरी ब्वॉयज अनिवार्य रूप से मास्क और हैंड सेनिटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. इसके साथ ही जिस कंपनी से डिलीवरी ब्वॉयज या फील्ड वर्कर जुड़े हुए हैं. उन्हें अपने सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग रोजोना करने को कहा गया है, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव का रोका जा सके.

वहीं, नोडल अधिकारी एके डिमरी के अनुसार हैंड सेनिटाइजर और मास्क के इस्तेमाल के साथ ही स्विगी, जोमैटो, डॉमिनोज जैसी कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय कैश की बजाय डिजिटल पेमेंट या कार्ड से पेमेंट लेने की सलाह दी गई है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details