उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार गिनाए 5 काम, मैं खुली बहस को तैयार- मनीष सिसोदिया - उत्तराखंड आम आदमी पार्टी

उत्तराखंड दौरे पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार 4 साल में कोई 5 काम गिनाकर दिखा दे. मैं खुली बहस करने के लिए तैयार हूं. जिस पर उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश ने कहा कि हम सरकार के पांच नहीं, बल्कि 100 काम गिना सकते हैं.

मनीष सिसोदिया का चैलेंज
मनीष सिसोदिया का चैलेंज

By

Published : Dec 22, 2020, 7:06 AM IST

देहरादून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे के बाद 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो गई है. मनीष सिसोदिया ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान समाज से जुड़े कई संगठनों के लोगों के साथ संवाद कर उत्तराखंड की जनता से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने अपने दौरे के दौरान त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मनीष सिसोदिया ने सरकार को खुली बहस की दी चनौती

सिसोदिया ने त्रिवेंद्र सरकार को जीरो टॉलरेंस की सरकार नहीं, बल्कि जीरो वर्क की सरकार बताते हुए खुली बहस की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार बीते 4 सालों में पांच काम गिना दें, जो जनता के हितों में किए गए हो. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के द्वारा किए गए डिबेट के चैलेंज को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने स्वीकार किया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि मनीष सिसोदिया डिबेट के लिए फिर उत्तराखंड आएंगे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर

स्वयं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी रोजगार पर मुख्यमंत्री के काम पर खुली बहस का निमंत्रण दिया है. मनीष सिसोदिया का कहना है कि मदन कौशिक जी से मेरा अनुरोध है कि वह समय और स्थान तय करके बता दें, क्योंकि में चर्चा के लिए आना चाहूंगा.

बता दें कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे थे. यहां चुनावी घोषणा के बाद उनका पहला गढ़वाल मंडल दौरा था. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कुमाऊं का दौरा किया, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के साथ ही जनता की नब्ज को टटोलने की कोशिश की. वहीं, उन्होंने जीरो टॉलरेंस की सरकार को जीरो वर्क सरकार बताते हुए खुली बहस की चुनौती देते दी और जनहित से जुड़े पांच काम गिनाने की चुनौती दी. जिस पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि वह सरकार के पांच काम नहीं, बल्कि 100 काम गिना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details