देहरादून: राजधानी दून से दिल्ली के बीच जल्द ही आप सीएनजी बसों में सफर का आनंद ले सकेंगे. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गैल) के साथ राजधानी देहरादून में सीएनजी लाइन बिछाने का कार्य कर रही इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पहले चरण में पांच सीएनजी बसों को राज्य परिवहन निगम को सौंपने का करार किया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चार ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है. जिसमें एक कॉरिडोर दिल्ली से देहरादून भी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फरवरी माह के अंत तक उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में पांच सीएनजी बसें शामिल हो जाएंगी. सामान्य डीजल की बसों के मुकाबले इन बसों में सफर करना यात्रियों के लिए काफी आरामदायक होगा. साथ ही डीजल बसों के मुकाबले इन बसों में कम किराया भी होगा. अब देहरादून से दिल्ली तक का सफर यात्रियों के लिए आरामदायक होने के साथ-साथ बचत भी देगा.