विकासनगरः तहसील के पष्टा गांव में दिल्ली से आए 28 छात्रों का एक दल गांव के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूरत बदल रहा है. साथ ही छात्रों के दल ने कहा कि वे अपना हुनर स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों से साझा करेंगे. जिससे विद्यालय की तस्वीर बदल सके.
छात्रों ने कहा कि प्राथमिक और अपर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को जरूरी शिक्षा के लिए किताबें भी वितरित करेंगे. साथ ही आधुनिक शिक्षा के बारे में भी छात्रों को रूबरू कराएंगे. 3 दिनों तक गांव में प्राइमरी के छात्रों के साथ विद्यालय की साफ-सफाई से लेकर शिक्षा के बारे में अपने विचार साझा करेंगे. इसके अलावा वे गांव में किसानों के साथ भी चर्चा कर उनकी समस्याओं को कम किया जाएगा.