उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उपद्रव में शामिल उत्तराखंड के किसानों की होगी पहचान, दिल्ली पुलिस ने मांगी मदद - DGP Ashok Kumar

26 जनवरी को दिल्ली में हुए किसानों के हुड़दंग की जांच हो रही है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से हुड़दंग में शामिल उत्तराखंड के किसानों की पहचान करने को कहा है.

uttarakhand
हुड़दंग में शामिल हुए उत्तराखंड के किसानों की होगी पहचान

By

Published : Jan 29, 2021, 2:14 PM IST

देहरादून: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के हुड़दंग को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच अब उत्तराखंड पहुंच गई है. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से भी हुड़दंग में शामिल हुए किसानों को चिह्नित करने के लिए मदद मांगी है. वहीं, किसानों के रुख को देखते हुए पहले ही उत्तराखंड पुलिस ने मैदानी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.

उपद्रव में शामिल उत्तराखंड के किसानों की होगी पहचान.

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में जो शर्मनाक तस्वीर सामने आई, उसके बाद पुलिस ने भी मामले की जांच तेज कर दी है. इसी को लेकर किसानों के हुड़दंग वाले वीडियो और फोटोग्राफ्स के आधार पर किसानों को चिह्नित किया जा रहा है. खास बात यह है कि उत्तराखंड से दिल्ली गए किसानों को लेकर भी अब जानकारियां दिल्ली पुलिस की तरफ से मांगी जा रही हैं. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को एक पत्र भेजकर वीडियो और फोटोग्राफ्स के आधार पर हुड़दंग करने वाले किसानों को चिह्नित करने को कहा है. साथ ही राज्य से आंदोलन में गए किसानों की भी जानकारी मांगी है. ताकि हुड़दंग में शामिल किसानों की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय बजट को लेकर उत्तराखंड को है मोदी सरकार से ज्यादा उम्मीद

मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि केंद्र में दिल्ली पुलिस की तरफ से विवेचना की जा रही है और उनकी तरफ से कुछ मदद मांगी गई है, जो उत्तराखंड पुलिस उन्हें दे रही है. इसमें फोटोग्राफ्स और वीडियो के जरिए गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुड़दंग करने वाले किसानों की पहचान राज्य पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा कि मैदानी जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. ताकि राज्य में ऐसी घटना ना हो और किसानों को भी शांतिपूर्ण आंदोलन की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details