देहरादून: नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर जी-20 समिट होने जा रहा है. जिसे लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं. दिल्ली में जी 20 समिट के दौरान आम जनता को कोई परेशानी हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आस पास के पड़ोसी राज्यों को भी रूट डायवर्ट को लेकर पत्र लिखा है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रूट डायवर्ट के संबध में जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने इस बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा की है, जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानियों से बचाया दा सकें.
जी-20 बैठक में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष करेंगे शिरकत:नई दिल्ली में दो दिनों तक चलने वाले जी-20 बैठक में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अन्य बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. जिसकों लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. आवश्यक पाबंदियों और नियमों का पालन कराया जा रहा है. दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क का संचालन भी traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info किया जा रहा है.