उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली के शख्स ने पत्नी की बनाई अश्लील वीडियो, साले को भेजकर दी धमकी, मुकदमा दर्ज - देहरादून अपराध समाचार

देहरादून में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. एक पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर साले को भेज दिया. अब पुलिस ने दिल्ली निवासी इस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

obscene video of wife
देहरादून अपराध समाचार

By

Published : Jun 1, 2023, 9:02 AM IST

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महिला की उसके पति द्वारा ही निजी पलों का अश्लील वीडियो बना दिया गया. विवाद होने के बाद पति महिला के भाई को वीडियो भेजने के बाद वायरल करने की धमकी देने लगा. महिला की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पत्नी से गलत तरीके से संबंध बनाता था पति: शहर निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि पिछले साल फरवरी में दिल्ली निवासी चंचल सिंह के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही चंचल सिंह दहेज को लेकर परेशान कर रहा था. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसके साथ गलत तरीके से यौन संबंध बनाने का दबाव भी डालता था. इस बात से परेशान होकर महिला अपने मायके देहरादून में आ गई. महिला ने देहरादून में अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत की तो पति इस बात से डर गया और माफी मांग कर महिला को अपने साथ दिल्ली ले गया.

पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर साले को भेजा: इसके बाद कुछ दिनों तक पति-पत्नी सही तरीके से रहे. लेकिन बाद में पति की हरकतें फिर से शुरू हो गईं. आरोप है कि 20 मई को पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे मायके चले जाने को कहा. महिला ने इस बात से तंग आकर अपने भाई को दिल्ली बुला लिया और उसके साथ देहरादून आ गई. पिछले दिनों पति चंचल सिंह ने महिला के भाई को फोन किया और कहने लगा कि उसने पत्नी की बिना अनुमति के अश्लील वीडियो बनाया है. उसने धमकी दी कि पत्नी को दिल्ली भेजो नहीं तो इस वीडियो को वायरल कर देगा. चंचल सिंह ने कुछ देर बाद ही महिला के भाई को वीडियो भेज दिया.
ये भी पढ़ें: धर्म बदलकर पहले युवती को अपने प्रेम जाल फंसाया, फिर इज्जत के साथ पैसा भी लूट लिया

अश्लील वीडियो बनाने वाले पति पर मुकदमा दर्ज: नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी चंचल सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details