नई दिल्ली:उत्तराखंड के टिहरी निवासी 23 वर्षीय कमलेश भट्ट की मौत के बाद अबु धाबी से भारत भेजे गये शव मामले में कमलेश भट्ट के चचेरे भाई विमलेश ने शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. विमलेश ने इमिग्रेशन विभाग के फैसले के खिलाफ अपील की है. उन्होंने बताया कि विभाग ने उन्हें गृह मंत्रालय का वो सर्कुलर भी नहीं दिया, जिसके आधार पर कमलेश का शव वापस लौटाया गया.
विमलेश के वकील रितुपर्ण उनियाल ने बताया कि उन्होंने कोर्ट से केंद्र सरकार को निर्देश देने की अपील की है, ताकि कमलेश के शव को भारत लाया जा सके. न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने मामले की सुनवाई की. केंद्र सरकार के वकील कीर्तिमान सिंह ने नोटिस को प्राप्त किया. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.
पढ़ें-रास्ता साफ: जल्द भारत लाया जाएगा कमलेश भट्ट का शव, केंद्र सरकार को जारी करना पड़ा लेटर
उनियाल ने ईटीवी भारत को बताया कि छुट्टी होने के बावजूद मानवीय संवेदना के आधार पर पूरे मामले पर कोर्ट ने सुनवाई की. अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल मनिन्दर आचार्य ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार संबंधित दूतावास से पूरी जानकारी हासिल कर रही है, ताकि कमलेश के शव को भारत लाया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के सीनियर अधिकारी पूरे मामले को देख रहे हैं. उच्चस्तर पर इसकी चर्चा भी की गई है.
पढ़ें-कमलेश भट्ट के भाई ने जताया ईटीवी भारत का आभार, कहा- केंद्र से देर से आया फैसला पर दुरुस्त
तीन भारतीयों के शव अबु धाबी में हैं. सूत्रों के अनुसार दो अन्य शव पंजाब से है. सूत्रों की मानें तो इनमें से किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. कमलेश की मौत हार्ट अटैक से हुई. ईटीवी भारत के पास उसके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध है. इस खबर के बाद ईटीवी भारत ने गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय दोनों से संपर्क साधा था. ईटीवी भारत लगातार परिवार वालों के संपर्क में भी बना हुआ है.