देहरादून/मसूरी: उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी बोट बैंक बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है. इसी के तहत आगामी 30 नवंबर को दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. अपने 4 दिवसीय दौरे के दौरान राजेंद्र पाल गौतम पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे. गौतम विभिन्न विधानसभाओं में जाकर जनसभाएं करेंगे और पार्टी के कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.
आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि मसूरी विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को राजेंद्र पाल गौतम मसूरी विधानसभा का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि 2022 आम आदमी पार्टी का है. जिस तरह से दिल्ली में विकास की लहर बह रही है. उसी तरीके से उत्तराखंड में भी विकास करना है, जिसको लेकर जनता का सहयोग जरूरी है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है और यह तभी संभव है, जब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित हो रही है. उसी का नतीजा है कि दिन-प्रतिदिन उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. 2022 में उत्तराखंड की जनता आप की सरकार पर मुहर लगाने जा रही है.