देहरादूनःदिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार 16 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. मनीष सिसोदिया 16 व 17 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे की जानकारी आप नेता उमा सिसोदिया ने दी.
16 नवंबर की सुबह मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे और देवभूमि बिजनेस डायलॉग में ट्रेडर्स के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद देर शाम देहरादून से उत्तरकाशी की ओर रवाना होंगे. 17 नवंबर को उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जाएंगे. उसके बाद उनका शौर्य स्थल में भी जाने का कार्यक्रम है.