उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल में फिर उत्तराखंड आ सकते हैं सिसोदिया, सरकार को दी 'ललकार' - dehradun latest news

नए साल पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिर उत्तराखंड आ सकते हैं. इस दौरान सिसोदिया दिल्ली के केजरीवाल मॉडल बनाम सीएम त्रिवेंद्र रावत मॉडल पर बात करेंगे.

delhi-deputy-cm-manish-sisodia
delhi-deputy-cm-manish-sisodia

By

Published : Dec 23, 2020, 3:07 PM IST

देहरादून:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे नए साल पर देहरादून पहुंचेंगे. मनीष सिसोदिया इस दौरान केजरीवाल मॉडल बनाम सीएम त्रिवेंद्र मॉडल पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को 4 सालों में उनके द्वारा किए गए कोई पांच जनहित कामों को गिनाने की चुनौती दी थी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा शासन में देवभूमि में क्या विकास हुआ है? उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इस विषय पर बीजेपी के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक डिबेट करने को तैयार हैं. सिसोदिया का कहना है कि दो, तीन या चार जनवरी में से जिस दिन आपको सुविधा होगी कृपया बताइएगा. वे उसी दिन देहरादून आकर डिबेट करने को तैयार हैं.

पढ़ेंः शीतकालीन सत्र: विपक्षी विधायक धान और माल्टा लेकर पहुंचे विधानसभा, सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सिसोदिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को लेकर भी ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय भगत जी, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पिछले 4 साल में पांच काम भी नहीं किए हैं. यह बात मैं नहीं बल्कि उत्तराखंड की जनता कह रही है. आपके हिसाब से पूरे उत्तराखंड की जनता दृष्टि दोष से पीड़ित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details