डोईवाला: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस उत्तराखंड के सपनों को कर्नल कोठियाल पूरा करने में लगे हैं, उनका साथ हम दे रहे हैं.वहीं मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड की कमान जिन पार्टियों के हाथ में रही है, उन्होंने उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा किया है और जनता आम आदमी पार्टी को पसंद कर रही है.