नई दिल्ली/देहरादून: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के आरोप में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार किया है. इसके लेकर दिल्ली के एसीपी राजीव रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि जांच में ये सामने आया है कि रोहित की हत्या अपूर्वा ने ही की है. अपूर्वा अपना गुनाह कबूल कर चुकी है. अभी तक की जांच में किसी और के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है.
पढ़ें- मातृ सदन पर अवैध खनन को लेकर लगे गंभीर आरोप, स्वामी शिवानंद ने आरोपों से किया इंकार
गौर हो कि रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी से गहन पूछताछ की थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिल्ली राजीव रंजन ने बताया कि वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया. उसने अपने पति की हत्या करने की बात को कबूला है. अपूर्वा ने इसका कारण अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश न होना बताया है.
रंजन ने बताया कि शुरुआती जांच में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच की टीम को भटकाने की कोशिश की थी वह लगातार अपने बयान बदल रही थी. हालांकि, आगे की जांच में सारी बातें साफ हो गईं. 16 अप्रैल को रोहित के कमरे में घुसकर अपूर्वा ने वारदात को अंजाम दिया. बाद में सबूतों को मिटा दिया. डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किये गए थे. एसीपी ने बताया कि रोहित शेखर की हत्या के पीछे संपत्ति भी एक कारण थी, जिसमें अपूर्वा हिस्सेदार नहीं थी.