उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 अगस्त को देहरादून आएंगे केजरीवाल, पिछली बार किया मुफ्त बिजली का वादा, इस बार क्या ?

11 जुलाई के बाद एक बार फिर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 9 अगस्त को देहरादून पहुंचेंगे. आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा है कि इस दौरे पर केजरीवाल बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

delhi-cm-arvind-kejriwal
देहरादून पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल

By

Published : Aug 6, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 5:21 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी काफी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. मिशन 2022 को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कई पार्टी पदाधिकारी उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं. वहीं, एक बार फिर से 9 अगस्त को अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि चुनाव को लेकर केजरीवाल कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

गौरतलब है कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली, बकाया बिल माफ और पावर कट की समस्या से निजात दिलाने का अरविंद केजरीवाल अपने पहले ही दौरे में प्रदेश की जनता से वादा कर चुके हैं. साथ ही अपनी घोषणा का गांरटी कार्ड भी जनता के बीच बांट चुके हैं. ऐसे में 9 अगस्त को केजरीवाल के दौरे पर फिर से किसी बड़ी चुनावी घोषणा की उम्मीद की जा रही है.

9 अगस्त को देहरादून आएंगे केजरीवाल

ये भी पढ़ें:'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट संचालिका को मिला AAP का साथ, रविंद्र जुगरान ने दी बधाई

अपने दूसरे दौर पर अरविंद केजरीवाल लोकलुभावन घोषणा करके वोट साधने की पुरजोर कोशिश करेंगे. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि 9 तारीख को अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचेंगे. उनका कार्यक्रम हाथीबड़कला से शुरू होगा, जहां से केजरीवाल आईडीटीआर तक जाएंगे. इस दौरे पर अरविंद केजरीवाल प्रदेश की जनता के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस घोषणा का इंतजार प्रदेश की जनता बड़ी उत्सुकता से कर रही है. अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान केजरीवाल विभिन्न विषयों को जनता के बीच में रखेंगे. हालांकि, जब ईटीवी भारत ने पूछा कि केजरीवाल अब क्या महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं, तो इस सवाल के जवाब में दिनेश मोहनिया ने कुछ साफ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि इस दौरे पर केजरीवाल क्या घोषणा करेंगे वह उन पर ही छोड़ देना चाहिए.

उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता रोजगार, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन जैसे विभिन्न विषयों पर आम आदमी पार्टी का विजन जानना चाहती है. ऐसे में पार्टी का मानना है कि जब हम चुनाव में उतरे तो इन विषयों पर हमारे पास सॉल्यूशन होना चाहिए. आप का कहना है कि अरविंद केजरीवाल जनता की समस्याओं का कैसे निराकरण करेंगे इस बात को भी वह जनता के बीच रखेंगे.

Last Updated : Aug 6, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details