उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, आखिरी 45 दिनों को लेकर बनाएंगे रणनीति - उत्तराखंड चुनाव को लेकर आप की रणनीति

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आगामी 30 और 31 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. यहां आकर वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें बूथ से लेकर रैलियां समेत आगामी रणनीतियों की समीक्षा की जाएगी.

Cabinet Minister Gopal Rai on his two-day visit to Uttarakhand
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा.

By

Published : Dec 28, 2021, 8:12 PM IST

देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनाव निकट आते ही आम आदमी पार्टी के बड़े नेता उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान गोपाल राय आखिरी 45 दिनों को लेकर आम आदमी पार्टी की रणनीति को तीखी धार देंगे.

बता दें कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आगामी 30 और 31 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. यहां आकर वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें बूथ से लेकर रैलियां समेत आगामी रणनीतियों की समीक्षा की जाएगी. आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली का कहना है कि चुनाव को लेकर आखिरी 45 दिनों की रणनीति को लेकर आप पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी आगामी चुनाव को लेकर विशेष रणनीति के तहत समीक्षा बैठक करने जा रही है और समीक्षा बैठक में आप मंत्री गोपाल राय भाग लेंगे.

प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल, आप प्रभारी दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रवीण देशमुख के अलावा तीनों कार्यकारी अध्यक्ष समेत इलेक्शन कमेटी के लोग मौजूद रहेंगे. इस मौके पर गढ़वाल और कुमाऊं तराई के लिए पार्टी ने अलग से रणनीति तैयार की है. इसके साथ ही हर सीट को लेकर अलग से प्लानिंग समेत रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिस पर समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा बैठक में बूथ संकल्प और आप विकल्प अभियान समेत विभिन्न मुद्दों पर भी समीक्षा की जाएगी.

पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को समर्पित किए 24 पुल, उत्तराखंड में LAC से लगे तीन नए ब्रिज भी शामिल

दरअसल, आप चुनाव के आखिरी 45 दिनों को लेकर रणनीति नीति बनाने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के मिशन उत्तराखंड नव निर्माण को लेकर गोपाल राय उत्तराखंड आएंगे और बूथों की समीक्षा, आने वाले चुनाव में स्टार कैंपेनिंग, माइक्रो मैनेजमेंट समेत तमाम जरूरी तैयारियों पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details