उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में गोपाल राय ने की जनसभा, AAP को बताया एकमात्र विकल्प - मसूरी विधानसभा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आप के स्टार प्रचारक और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री ने मसूरी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंनेआप प्रत्याशी श्याम वोहरा के समर्थन में वोट मांगा. साथ ही बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Gopal Rai rally in Mussoorie
गोपाल राय ने मसूरी में की जनसभा

By

Published : Feb 8, 2022, 4:44 PM IST

देहरादून: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मसूरी विधानसभा के आप प्रत्याशी श्याम वोहरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा 21 सालों से उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने जनता का मात्र शोषण ही किया है, लेकिन उत्तराखंड की जनता को अब आम आदमी पार्टी के रूप में विकल्प मिला है. अब यहां पर भी बदलाव देखने को मिलेगा. जिस प्रकार का विकास का मॉडल दिल्ली में बना है. उसी प्रकार का विकास का मॉडल उत्तराखंड में भी बनेगा.

आप के स्टार प्रचारक गोपाल राय ने मसूरी विधानसभा के राजपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्याम वोहरा के पक्ष में जनसभा किया. उन्होंने कहा आज उत्तराखंड में शिक्षा हो या स्वास्थ्य व्यवस्था सब चरमराई हुई है. भाजपा-कांग्रेस ने यहां पर विकास की जगह तुष्टिकरण की राजनीति की है. जहां विकास होना चाहिए था, वहां उत्तराखंड में मात्र नेताओं ने अपनी झोली भरने का काम किया है. इसलिए अब आम आदमी पार्टी एक सशक्त विकल्प के रूप में उत्तराखंड में आ चुकी है.

गोपाल राय ने मसूरी में की जनसभा

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने नैनीताल-यूएस नगर में की वर्चुअल रैली, कांग्रेस के 'चार धाम, चार काम' का मतलब बताया

वहीं, मसूरी विधानसभा के आप प्रत्याशी श्याम वोहरा ने कहा आज भी क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्या बनी हुई है. मसूरी पर्यटन स्थल में अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बने हुए हैं. जबकि, यहां पर भाजपा सरकार में मंत्री विधायक हैं. इसलिए अब जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. जनता आम आदमी पार्टी पर अपना विश्वास जताया रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details