देहरादून: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मसूरी विधानसभा के आप प्रत्याशी श्याम वोहरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा 21 सालों से उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने जनता का मात्र शोषण ही किया है, लेकिन उत्तराखंड की जनता को अब आम आदमी पार्टी के रूप में विकल्प मिला है. अब यहां पर भी बदलाव देखने को मिलेगा. जिस प्रकार का विकास का मॉडल दिल्ली में बना है. उसी प्रकार का विकास का मॉडल उत्तराखंड में भी बनेगा.
आप के स्टार प्रचारक गोपाल राय ने मसूरी विधानसभा के राजपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्याम वोहरा के पक्ष में जनसभा किया. उन्होंने कहा आज उत्तराखंड में शिक्षा हो या स्वास्थ्य व्यवस्था सब चरमराई हुई है. भाजपा-कांग्रेस ने यहां पर विकास की जगह तुष्टिकरण की राजनीति की है. जहां विकास होना चाहिए था, वहां उत्तराखंड में मात्र नेताओं ने अपनी झोली भरने का काम किया है. इसलिए अब आम आदमी पार्टी एक सशक्त विकल्प के रूप में उत्तराखंड में आ चुकी है.