देहरादून: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड का मुकाबला दिल्ली से हुआ दिल्ली के कप्तान प्रदीप सांगवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उत्तराखंड के ओपनर कमल और जय बिस्टा ने अच्छी ओपनिंग की. कमल ने 77 रन बनाए. कप्तान कुनाल चंदेला ने 62 रन बनाए. सौरभ रावत ने 44 रनों का योगदान दिया. आखिर में मयंक मिश्रा ने 7 गेंदों पर 15 रनों की छोटी सी लेकिन तेज पारी खेली.
उत्तराखंड ने अपने कोटे के 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए. 288 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. उनके उनके पांच विकेट 84 रन पर गिर चुके थे. यहां से लग रहा था कि उत्तराखंड ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली है, लेकिन इसके बाद नीतीश राणा ने अनुज रावत के साथ 62 रन की साझेदारी करके टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की. जब दिल्ली का स्कोर 146 था तभी नीतीश राणा आउट हो गए. दिल्ली के 6 विकेट गिरने के बाद लगा कि उत्तराखंड यह मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकता है लेकिन यहां से कप्तान प्रदीप सांगवान और विकेटकीपर अनुज रावत ने ऐसी साझेदारी की कि दिल्ली को मैच जिता कर ही लौटे. दिल्ली ने सावधानी से 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 वें ओवर में 22 रन, 48 ओवर में 13 रन और 49 वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर ही 15 रन ठोक कर यानी कुल 15 गेंदों में 50 रन बनाकर उत्तराखंड को विजय हजारे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.