देहरादून: डीएलएड प्रशिक्षितों के लिए राहत की खबर. डीएलएड प्रशिक्षितों की भर्ती पर लगी रोक को आखिरकार उच्च न्यायालय नैनीताल ने बुधवार को हटा दिया. जिसके बाद अब प्रदेश के हजारों डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति का इंतजार खत्म होने जा रहा है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने डीएलएड प्रशिक्षितों को अगले 20 दिनों के भीतर प्राथमिक स्कूलों में बतौर शिक्षक नियुक्ति करने का ऐलान किया है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा मामला कोर्ट में होने की वजह से नियुक्ति में विलंब हुआ. अब जल्द से जल्द 20 दिनों से पहले डीएलएड प्रशिक्षितों की काउंसलिंग कर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. गौरतलब है कि नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित बीते कई दिनों से लगातार शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हुए थे.