उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंगे पांव थाली बजाते हुए डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका

प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर डायट प्रशिक्षितों ने नंगे पैर रैली निकाली और सरकार को जगाने के लिए थाली बजाकर विरोध जताया.

deled-trained-marched-secretariat
डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सचिवालय कूच

By

Published : Aug 12, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 3:14 PM IST

देहरादून: प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने सचिवालय कूच किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. डायट प्रशिक्षितों ने नंगे पैर रैली निकाली और सरकार को जगाने के लिए थाली बजाकर विरोध प्रकट किया.

डायट डीएलएड प्रशिक्षित संघ के बैनर तले डीएलएड प्रशिक्षित युवा परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. उसके बाद जुलूस की शक्ल में सचिवालय कूच के लिए निकले. लेकिन पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिसके बाद प्रशिक्षित वहीं धरने पर बैठ गए और अपना विरोध जताया.

अपनी मांग को लेकर डायट प्रशिक्षितों ने नंगे पैर रहकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की. डायट प्रशिक्षित गौरव और जितेंद्र का कहना है कि बीते 19 माह से डायट प्रशिक्षित नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी की वजह से अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है.

डीएलएड प्रशिक्षितों ने किया सचिवालय कूच

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की जनता 2022 में BJP को सबक सिखाने को तैयार- जोत सिंह

उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैया के विरोध में सभी डायट प्रशिक्षित आंदोलनरत हैं, लेकिन अब तक सरकार ने हमें नियुक्ति प्रदान नहीं की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनको प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति नहीं मिलती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

दरअसल डायट डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित संघ ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पूर्ण होने में आ रही समस्याओं को लेकर सचिव विद्यालय शिक्षा को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है. डायट प्रशिक्षितों का कहना है कि काफी समय से लंबित प्राथमिक शिक्षक भर्ती यथा शीघ्र पूर्ण की जाए. ताकि राजकीय प्रशिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति मिल सके.

Last Updated : Aug 12, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details