देहरादून: प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने सचिवालय कूच किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. डायट प्रशिक्षितों ने नंगे पैर रैली निकाली और सरकार को जगाने के लिए थाली बजाकर विरोध प्रकट किया.
डायट डीएलएड प्रशिक्षित संघ के बैनर तले डीएलएड प्रशिक्षित युवा परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. उसके बाद जुलूस की शक्ल में सचिवालय कूच के लिए निकले. लेकिन पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिसके बाद प्रशिक्षित वहीं धरने पर बैठ गए और अपना विरोध जताया.
अपनी मांग को लेकर डायट प्रशिक्षितों ने नंगे पैर रहकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की. डायट प्रशिक्षित गौरव और जितेंद्र का कहना है कि बीते 19 माह से डायट प्रशिक्षित नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी की वजह से अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है.