देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित सिडकुल घोटाले मामले में देहरादून और उधमसिंह नगर से जुड़ी 90 फाइलों का निस्तारण तय समय से नहीं होने पर एसआईटी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 90 फाइलों की विवेचना के लिए एसआईटी हेड गढ़वाल रेंज डीआईजी ने 30 जून, 2021 तक का समय दिया था.
फिलहाल, दोनों जनपदों की एसआईटी के रवैये को देखते 90 फाइलों की विवेचना पूरी होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने दोनों टीमों को अगले 48 घंटे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तलब किया है. इससे पहले दोनों एसआईटी को कारण बताओ नोटिस भी जारी हो चुका है.
सिडकुल घोटाले से जुड़ी 214 फाइलों की विवेचना मुकम्मल
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के मुताबिक उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों से संबंधित विवेचना से जुड़ी कुल 304 फाइलों में से 214 फाइलों के विवेचना मुकम्मल हो चुकी है. उससे जुड़ी रिपोर्ट उनको पहले ही मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि देहरादून की 30 और उधम सिंह नगर जनपद की 60 फाइलें लंबित हैं.