उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: अब पहाड़ी जिलों के अस्पतालों से भी मौत के आंकड़ों में देरी

कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े देरी से बताने के मामले में लापरवाही कम नहीं हो रही है. अब मैदानी जिलों के बाद पहाड़ी जिलों के अस्पताल भी मौत के आंकड़े वक्त से बताने में लापरवाही बरत रहे हैं.

dehradun
देहरादून

By

Published : May 27, 2021, 7:07 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मौतों के आंकड़ों को देरी से बताने के मामले मैदानी जिलों के अस्पतालों से लगातार सामने आए हैं. लेकिन अब ऐसी लापरवाही पहाड़ी जिलों से भी आने लगी है. ये तब है जब स्वास्थ्य सचिव ऐसी लापरवाही पर अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दे चुके हैं.

चमोली, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के अस्पतालों से कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं. बुधवार को इन चार जिलों से अप्रैल से मई के बीच हुई 40 संक्रमितों की मौतों की सूची स्वास्थ्य विभाग को दी गई.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 148, इतनों ने तोड़ा दम

4 जिलों के मौत के आंकड़े

चमोली

  • डीसीसीसी कालेश्वर- एक मरीज की मौत
  • सीएचसी चमोली-एक मरीज की मौत
  • एक अन्य अस्पताल- एक मरीजों की मौत

चंपावत

  • डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल- एक मरीज की मौत

नैनीताल

  • मां जगदंबा हॉस्पिटल- 10 मरीजों की मौत (4 अप्रैल से 20 मई के बीच मौतें)

उधमसिंह नगर

  • फुटेला हॉस्पिटल- 5 मरीजों की मौत
  • कृष्णा हॉस्पिटल- 16 मरीजों की मौत
  • केवीआर हॉस्पिटल- 5 मरीजों की मौत

उधर में हेल्थ बुलेटिन में साफ बताया गया है कि अप्रैल से मई के बीच चमोली जिले में दिखाई गई 8 मौतों में से 5 मरीजों की मौत पौड़ी, 2 नैनीताल और 1 देहरादून जिले में जोड़ी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details