उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चंपारण बिहार से गिरफ्तार - स्पेशल पॉक्सो एक्ट

7 नवंबर को पीड़ित की तहरीर के आधार पर बिट्टू कुमार के खिलाफ थाना राजपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस द्वारा मामले की जांच में पता चला था कि आरोपी ने सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप आदि में पीड़िता की वीडियो वायरल कर दिये थे.

police arrested rape accused from champaran bihar
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चंपारण बिहार से गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2021, 4:46 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पश्चिमी चंपारण बिहार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार से ट्रांजिट रिमांड लेकर जनपद देहरादून लाया गया, जिसको मेडिकल के बाद आज न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

7 नवंबर को पीड़ित की तहरीर के आधार पर बिट्टू कुमार के खिलाफ थाना राजपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस द्वारा मामले की जांच में पता चला था कि आरोपी ने सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप आदि में पीड़िता की वीडियो वायरल कर दिये थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में एक टीम गठित की गई, जो मुखबिर की सूचना पर पश्चिमी चंपारण बिहार के रवाना हुई थी.

पढ़ें-विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ 22 लाख रुपए ठगे

चौकी प्रभारी जाखन नवीन जोशी ने बताया कि आरोपी बिट्टू कुमार निवासी ग्राम लंगडी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी को अपर एवं सत्र न्यायालय और स्पेशल पॉक्सो एक्ट बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार से ट्रांजिट रिमांड लेकर जनपद देहरादून लाई, जिसे मेडिकल के बाद न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details