देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में कई लोग इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. देहरादून के दो भाई सुमित और अमित खन्ना इस संकट की घड़ी में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. अमित और सुमित अपने पैसों से आटा, चावल, दाल, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री खरीदते हैं और रोजोना 250 से अधिक परिवारों में बांट देते हैं.
देहरादून के प्रेमनगर के विंग नंबर-1 में रहने वाले सुमित और अमित खन्ना लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमदों की मदद करने के लिए खुद के पैसों से खाद्य सामग्री खरीदते हैं. दोनों भाईयों कहना है इस संकट की घड़ी में परेशान भाईयों की मदद करना हमारा फर्ज है.