देहरादून:प्रेमनगर थाना पुलिस ने एक नामी कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र को गांजा तस्करी करते हुए सुद्धौवाला के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्र के पास से 540 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है.
Ganja Smuggler Arrested: देहरादून के नामी कॉलेज का छात्र गांजा तस्करी में गिरफ्तार, इंफाल से लाया था माल - इंफाल
देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शक्ति विहार में पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्र इंफाल का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी 540 ग्राम गांजा तस्करी करने के लिए इंफाल से देहरादून लाया था. पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें कि एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जनपद में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जन जागरूकता और तस्करों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना प्रेमनगर में गठित पुलिस टीम ने शक्ति विहार सुद्धौवाला के पास से दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नामी कॉलेज के छात्र को 540 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-Steel Factories Sealed: कोटद्वार में मानकों की धज्जियां उड़ा रही थी स्टील फैक्ट्रियां, डीएम ने किया सील
पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश है, जिसकी उम्र 22 साल है. वो मणिपुर के इंफाल का रहने वाला है. वर्तमान में शक्ति विहार सुद्धौवाला में रहा था. यहां के एक नामी कॉलेज में अंतिम वर्ष का छात्र है. प्रेमनगर थाना प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी बरामद गांजा को इंफाल से ही देहरादून लाया था, जिसमें से काफी मात्रा को वह नशे के आदी लोगों को बेच चुका है. अभियुक्त के खिलाफ थाना प्रेमनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही आरोपी कॉलेज में किन छात्रों को गांजा तस्करी करता था, यह जानकारी भी जुटाई जा रही है.