देहरादून: 90 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुई बर्बरता पर आधारित कश्मीर फाइल्स इन दिनों पूरे देश मे चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसा ही कुछ 90 के दशक में उत्तराखंड में भी हुआ था. तब यह अविभाजित उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था, उस समय पृथक उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए भी कई लोगों ने अपनी शहादत दी थी. अब इस विषय पर भी उत्तराखंड फाइल्स के नाम से फिल्म बनाने की कवायद शुरू हो गई है.
यह कवायद कोई किसी बड़े फिल्म प्रोडक्शन ने नहीं बल्कि देहरादून के युवा अभिषेक भट्ट ने की है. अभिषेक भट्ट ने इस फिल्म को बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. अभिषेक ने उत्तराखंड फाइल्स फिल्म का नाम और सारे के कॉपीराइट का रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है.
पढे़ं-धामी मंत्रिमंडल का गठन, 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, तीन नए चेहरे शामिल
ईटीवी भारत से देहरादून बसंत विहार निवासी अभिषेक भट्ट ने बताया कि वे उत्तराखंड आंदोलन पर उत्तराखंड फाइल्स फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. अभिषेक भट्ट ने बताया फिल्म के नाम और सार का रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब वह उत्तराखंड आंदोलन से जुड़ी हर घटना और उस समय की परिस्थितियों का अध्ययन कर रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े सभी आंदोलनकारियों से भी जानकारी ले रहे हैं.