उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMA पासिंग आउट परेड: केंद्रीय रक्षा मंत्री ने दून वासियों को दी बड़ी सौगात - आईएमए देहरादून इतिहास

IMA पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या का जल्द स्थायी समाधान हो सकता है. NH-72 पर 32.33 करोड़ की लागत से दो अंडरपास बनाए जाएंगे.

आईएमए
IMA

By

Published : Dec 7, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 2:17 PM IST

देहरादून: राजधानी के लोगों को आईएमए (Indian Military Academy) के पास लगने वाले जाम से जल्द निजात मिलेगी. अकसर यहां लगने वाले जाम से लोगों को भारी परेशानी होती है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नॉर्थ, साउथ सेंटर और NH-72 पर 32.33 करोड़ की लागत से दो अंडरपास बनाने की मंजूरी भी प्रदान की है.

भारतीय सैन्य अकादमी के पासिंग आउट परेड के दौरान बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेने के लिए पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी घोषणा की. उन्होंने परेड की सलामी ली, वहीं इस मौके पर 377 कैडेट्स को उन्होंने शुभकामनाएं भी दीं.

यह भी पढ़ेंः गौरवशाली है IMA देहरादून का इतिहास, पाकिस्तान को दिया था पहला आर्मी चीफ

बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी एनएच-72 के दोनों ओर स्थित है. जब चैटवुड बिल्डिंग से सेना के अधिकारियों और जवानों को सड़क पार करते हुए दूसरी बिल्डिंग में आना पड़ता है तो इस दौरान ट्रैफिक के संचालन को रोककर सेना के लिए आवाजाही कराई जाती है, जिस वजह से बीते कई सालों से अंडरपास की मांग की जा रही थी, ताकि ट्रैफिक की समस्या दूर हो सके. रक्षा मंत्री को इससे अवगत कराया गया है ऐसे में अब इस समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी.

Last Updated : Dec 7, 2019, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details