देहरादून:उत्तराखंड में पशु प्रेमियों और घूमने फिरने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल देहरादून चिड़ियाघर गुरुवार से खुलने जा रहा है, जिसके लिए जू प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. खास बात यह है कि महीनों बाद खुल रहे चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए और भी खूबसूरत बना दिया गया है. लॉकडाउन के बाद से ही बंद चल रहे चिड़ियाघर को गुरुवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. काफी लंबे समय बाद खुल रहे चिड़ियाघर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए खास तैयारियां की गईं हैं.
चिड़ियाघर प्रशासन ने जू को सैनिटाइज किया है साथ ही लोगों की भीड़ एक जगह पर इकट्ठा ना हो इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने चिड़ियाघर में गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की तैयारी की है. उधर चिड़ियाघर में स्थित कैंटीन और 3D हॉल को फिलहाल बंद रखा जाएगा. चिड़ियाघर में ही मौजूद एक्वेरियम में भी एक बारी में निश्चित लोगों को ही जाने की इजाजत होगी. हालांकि इन सबके बावजूद जू का अधिकतर क्षेत्र खुला होने के कारण यहां आने वाले पर्यटक वन्यजीवों का पूरा आनंद ले सकेंगे.