उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से खुल रहा है देहरादून चिड़ियाघर, तैयारियां पूरी - Dehradun Zoo in corona crisis

देहरादून चिड़ियाघर गुरुवार से खुलने जा रहा है. जू प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. लॉकडाउन का फायदा लेते हुए यहां के कर्मचारियों ने पहले दिन से ही यहां पर रंगाई-पुताई और यहां की सुंदरता के लिए दूसरे तमाम कार्यों को करना शुरू कर दिया था.

dehradun zoo
देहरादून चिड़ियाघर खोलने की तैयारी.

By

Published : Oct 14, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 6:49 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पशु प्रेमियों और घूमने फिरने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल देहरादून चिड़ियाघर गुरुवार से खुलने जा रहा है, जिसके लिए जू प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. खास बात यह है कि महीनों बाद खुल रहे चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए और भी खूबसूरत बना दिया गया है. लॉकडाउन के बाद से ही बंद चल रहे चिड़ियाघर को गुरुवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. काफी लंबे समय बाद खुल रहे चिड़ियाघर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए खास तैयारियां की गईं हैं.

चिड़ियाघर प्रशासन ने जू को सैनिटाइज किया है साथ ही लोगों की भीड़ एक जगह पर इकट्ठा ना हो इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने चिड़ियाघर में गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की तैयारी की है. उधर चिड़ियाघर में स्थित कैंटीन और 3D हॉल को फिलहाल बंद रखा जाएगा. चिड़ियाघर में ही मौजूद एक्वेरियम में भी एक बारी में निश्चित लोगों को ही जाने की इजाजत होगी. हालांकि इन सबके बावजूद जू का अधिकतर क्षेत्र खुला होने के कारण यहां आने वाले पर्यटक वन्यजीवों का पूरा आनंद ले सकेंगे.

यह भी पढ़ेंं-उत्तराखंडः आज मिले 429 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 14 की मौत

काफी लंबे समय बाद चिड़ियाघर खुलने के कारण कर्मचारी उत्साहित हैं. वहीं पर्यटकों को भी काफी लंबे समय से चिड़ियाघर खुलने का इंतजार था. जो अब खत्म हो रहा है. खास बात यह है कि जब इस बार पर्यटक चिड़िया घर पहुंचेंगे तो उन्हें यहां की खूबसूरती में और भी इजाफा दिखाई देगा. यहां की दीवारें और लकड़ी की तमाम नक्काशी और भी चमकदार नजर आ रही है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details