देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड ने आज दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी किया. इस बार सीबीएसई बोर्ड में 10वीं का टोटल पासिंग प्रतिशत 98.89 है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.24 है. देहरादून जनपद में पासिंग रिजल्ट 99.23% रहा है.
ऋषिकेश की डीएसबी स्कूल की राशि अरोड़ा 99.60 अंक हासिल किये हैं. रुद्रपुर के आरएएन पब्लिक स्कूल के छात्र धैर्य अरोरा ने 99.60 प्रतिशत. अंशित अग्रवाल ने 99.40 फीसदी और छात्रा अनन्या गर्ग ने 99.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
10वीं के छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in या www.cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा परिणाम डिजी लॉकर पर भी अपलोड कर दिया जाएगा.
पढ़ें- CBSE Board Result: 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.23% के साथ 11वें नंबर पर देहरादून रीजन
कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई की ओर से मूल्यांकन नीति जारी की गई. मूल्यांकन नीति के आधार पर ही सीबीएसई ने इस वर्ष का रिजल्ट तैयार किया है.