उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आत्महत्या करने के लिए खाई में कूदा युवक, पत्थर पर अटका, रेस्क्यू कर बचाई जान - Rishikesh Police

देहरादून के रहने वाले एक युवक ने खाई से कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन वह पहाड़ी के बीचों-बीच फंस गया.युवक को टिहरी पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया है.

Rishikesh Police
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 27, 2021, 8:50 AM IST

ऋषिकेश: थाना मुनि की रेती में एक युवक आत्महत्या करने के प्रयास में खाई में कूद गया. खाई में कूदे युवक को टिहरी पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया है. फिलहाल उसका उपचार चल रहा है.

थाना मुनी की रेती प्रभारी कमल मोहन भंडारी को किसी ने सूचना दी कि एक युवक खाई में कूद गया है. तत्काल थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी ब्यासी, उपनिरीक्षक मोहन सिंह नेगी को बीती रात घटना की सूचना दी. उन्होंने कहा कि देहरादून निवासी एक युवक आत्महत्या करने के लिए स्कूटी लेकर घर से निकला था. लेकिन युवक के दोस्त ने फोन कर बताया कि वह जहर खाकर कोड़ियाला के पास गंगा नदी में कूद गया, लेकिन वह पहाड़ी पर बीच में अटक गया है. इस सूचना पर उपनिरीक्षक मोहन सिंह नेगी चौकी प्रभारी ब्यासी टीम व आपदा उपकरण तत्काल उक्त व्यक्ति की तलाश एवं रेस्क्यू के निकले.

पढ़ें-उत्तराखंड STF ने किया अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा, अमेरिका में बैठी मास्टरमाइंड

काफी देर तक ढूंढने के बाद कोडियाला के पास लैंडस्लाइड जोन में एक स्कूटी खड़ी मिली. इसके बाद स्कूटी के आसपास सड़क के दोनों तरफ काफी देर तक ढूंढने के पश्चात एक युवक स्लाइडिंग जोन के पास सड़क के नीचे बेहोशी की हालत में पत्थर पर लटका हुआ दिखाई दिया. इसी दौरान मौके पर काफी तेज बारिश शुरु हो गई, जरा सी लापरवाही पुलिस पर भी भारी पड़ सकती थी. क्योंकि पैर फिसलने का मतलब सीधे गंगा नदी में गिरना था.

आपदा उपकरणों की मदद से पुलिस द्वारा युवक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला, इसी दौरान युवक के परिजन भी मौके पर पंहुचे. जिनके साथ युवक को एम्स चिकित्सालय भेजा गया, जहां अब युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. स्थानीय व्यक्तियों एवं पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस द्वारा किए गए इस त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details