देहरादून: यूथ कांग्रेस के टि्वटर हैंडल अकाउंट से बायकॉट फैबइंडिया अभियान पर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया गया जो राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. स्थिति यह रही कि कांग्रेस ने इस टि्वटर हैंडल को अपना मानने से ही इंकार कर दिया. साथ ही कांग्रेस ने इस टि्वटर हैंडल की जांच करने तक की बात कह दी है.
देहरादून यूथ कांग्रेस नाम से चल रहे टि्वटर हैंडल पर दिवाली को अली शब्द से जोड़ा गया तो राजनीतिक विवाद तेज हो गया. मामला फैबइंडिया के बहिष्कार के अभियान से जुड़ा है. जिसको लेकर देहरादून यूथ कांग्रेस ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया कि जो लोग इस अभियान में ट्वीट कर रहे हैं, उन्हें दीपावली का भी बायकॉट करना चाहिए क्योंकि दीपावली में भी अली जुड़ा हुआ है.
बता दें हाल ही में फेब इंडिया की तरफ से दिवाली को लेकर कपड़ों के कलेक्शन जश्न-ए-रिवाज नाम दिया गया. इसको लेकर विज्ञापन भी जारी किया गया. बस इसी विज्ञापन से विवाद खड़ा हो गया. भाजपा समेत तमाम हिंदूवादी सोच से जुड़े लोगों ने उर्दू शब्द के दीपावली से जोड़े जाने पर विरोध शुरू कर दिया. विरोध इतना बढ़ा कि फैबइंडिया को अपने इस विज्ञापन को हटाना पड़ा.
पढ़ें-उत्तरकाशी: बर्फबारी के चलते ITBP के तीन पोर्टर लापता, वायु सेना का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए रवाना
इसके बावजूद ट्विटर पर फैबइंडिया के बहिष्कार को लेकर कुछ अभियान चलाया जा रहा है. बस इसी अभियान को लेकर देहरादून यूथ कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें ऐसे लोग जो फैबइंडिया का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं उनसे दीपावली का भी बहिष्कार करने के लिए कहा गया है, क्योंकि दीपावली में अली शब्द जुड़ा हुआ है.