देहरादून:शहरी इलाकों में पुलिस को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती करनी पड़ रही है. वहीं कोविड-19 वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति गांवों में काफी जागरूकता देखने को मिल रही है. ग्रामीणों ने गांव की सीमाओं पर बैरियर लगाकर आने और जाने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है. बैरियर पर बैनर व पोस्टर लगाकर दूसरों को भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं. गांव में ये बैरिकेडिंग उन इलाकों में ज्यादा लगाई जा रही हैं जहां से हाल ही में तब्लीगी जमात के संक्रमित जमाती मिले थे.
देहरादून के शिमला बाई पास रोड स्थित ग्रामीण क्षेत्र कारबारी ग्रांट, केशव विहार, मानक सिद्ध मंदिर मार्ग, गणेशपुर व साईंलोक कॉलोनी जैसे कई इलाके हैं, जहां ग्रामीण दिन-रात पहरा देकर अपने गांव की सुरक्षा कर रहे हैं. बैरियर तोड़कर कोई व्यक्ति गांव में अंदर न आए इसके लिए ग्रामीणों की ड्यूटी भी लगाई है. मकसद है उनके गांव में कोरोना वायरस का कोई भी संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति न आ सके.