देहरादूनःरेल से यात्रा करने वाले लोगों को अगले कुछ महीने बाद फजीहत झेलनी पड़ सकती है. देहरादून रेलवे स्टेशन अगले 6 महीने बाद दो महीने के लिए बंद रहेगा. ऐसे में स्टेशन से चलने वाली 18 ट्रेनों का संचालन भी इस स्टेशन के बजाय हरिद्वार और हर्रावाला रेलवे स्टेशन से होगा. जिसमें कुछ ट्रेनों को कैंसिंल भी किया जाएगा.
दरअसल, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-5 पर काम किया जाना है. जिसके चलते देहरादून रेलवे स्टेशन को बंद रखा जाएगा. स्टेशन को 2 महीने तक बंद रखने का एलान हो चुका है. हालांकि, अभी तक ट्रैफिक में होने वाले बदलाव का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत सिंघल मंडी की ओर से पांच नंबर प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है.
इसे मुख्य ट्रैक से जोड़ा जाना है. हरिद्वार-देहरादून के बीच सिंगल रेलवे ट्रैक है. ऐसे में इस कार्य के चलते दूसरे प्लेटफार्म के साथ ही मुख्य ट्रैक पर भी रेल यातायात का संचालन संभव नहीं हो सकेगा. इस समय देहरादून स्टेशन से 18 ट्रेनों को संचालन होता है.
ये भी पढ़ेंः89 साल पहले बापू ने लिखा था जवाबी पत्र, विरासत की तरह आज भी संभाल रहीं मनोरमा देवी