उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना स्टॉपेज रुकने वाले सिटी बस-विक्रम के खिलाफ होगी कार्रवाई, ट्रैफिक एसपी ने दी हिदायत - action against city bus and vikram operator

देहरादून में बिना स्टॉपेज के रुक कर सिटी बस और विक्रम चालकों को सवारी चढ़ाना और उतारना महंगा पड़ सकता है. देहरादून ट्रैफिक पुलिस इसके खिलाफ अभियान चला रही है. अब बिना स्टॉपेज के रुकने वाले सिटी बसों और विक्रम के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जाएगी.

action against city bus and vikram operator
सिटी बस-विक्रम के खिलाफ होगी कार्रवाई

By

Published : Jun 3, 2022, 6:21 PM IST

देहरादून: राजधानी में अक्सर सिटी बसें और विक्रम बिना स्टॉपेज के ही रूक-रूक कर सवारी लेने का काम करते हैं. जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. अब यातायात पुलिस ने ऐसे सिटी बसें और विक्रमों के खिलाफ नकेल कसनी शुरू कर दी है. ट्रैफिक पुलिस इन लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.

देहरादून एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने कहा पिछले दो महीने से सिटी बस और विक्रम संचालकों को बताया जा रहा है की केवल स्टॉपेज पर ही गाड़ी रोके, लेकिन यह नहीं हो रहा है. इसलिए अब ऐसे लापरवाह चालकों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है. बीते दो दिन पहले भी पुलिस ने बिना स्टॉपेज के सिटी बस द्वारा सवारी लेते समय चलानी कार्रवाई की थी.

बता दें कि मोटर वाहन एक्ट के तहत यदि कोई वाहन को नो पार्किंग जोन में एक मिनट से अधिक खड़ा करता तो उस पर जुर्माना किया जा सकता है. इसी तरह पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों पर भी यह नियम लागू होता है. यदि स्टॉपेज के अलावा कोई बस और विक्रम चालक कहीं भी एक मिनट से अधिक खड़ा होकर सवारी उतारता या चढ़ाता है तो उसका नो पार्किंग में चालान किया जा सकता है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बड़े वाहनों पर कार्रवाई के लिए 10 बड़े क्लेंप भी मंगवा लिए हैं.

ये भी पढ़ें:विश्व साइकिल दिवस: देहरादून में साइकिल रैली का आयोजन, 300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

एसपी सिटी अक्षय कौड़े ने कहा पिछले दो महीने से ट्रैफिक पुलिस कमर्शियल वाहन संचालकों से बात कर रहे हैं कि जो आरटीओ द्वारा स्टॉपेज दिए हुए हैं, उन्हीं पर ही सवारियों को लेने का काम करें, लेकिन सिटी बस और विक्रम चालक बिना स्टॉपेज वाली जगह पर ही नहीं, बल्कि शहर के मुख्य चौराहों पर वाहन रोक कर सवारिया ले रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे वाहनों पर नो पार्किंग की कार्रवाई की जाती है. ऐसे वाहन चालकों को लेटर के जरिये भी सूचित कर रहे हैं. अगर वार्ता से कमर्शियल वाहन चालक बात नहीं मानते है तो चलानी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details