देहरादून:इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स और यूट्यूबर पर हाई स्पीड ड्राइविंग और स्टंटबाजी का जुनून सवार है. आये दिन रिल्स बनाने के चक्कर में ये लोग सड़कों पर बाइक के साथ स्टंट करते नजर आते हैं. ऐसे में देहरादून में यातायात पुलिस इन स्टंट राइडर पर पैनी नजर रख रही है. सादे कपड़ों में भी पुलिस इन स्टंटबाज बाइकर्स पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में स्टंटबाजी करते 2 युवकों की बाइक को सीज कर लिया और 6 महीने के लिए बाइक चलाने पर पाबंदी लगाने की तैयारी कर रही है.
कुछ दिनों पहले यातायात पुलिस देहरादून में स्टंट राइडिंग कर अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले वाहन चालक के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया था. जानकारी के अनुसार स्टंट ड्राइवर मालदेवता और रायपुर स्टेडियम रोड में छुट्टी के दिन बाइक राइडिंग करते है. जिससे मार्ग पर चलने वाले व्यक्तियों और अन्य वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पर रहा है.
ये भी पढ़ें:Stunt Vlogging: स्टंट करवाने वाले यूट्यूबर और ब्लॉगरों पर होगी कार्रवाई, 3 लाख होगा जुर्माना