उत्तराखंड

uttarakhand

Traffic Police Action: रिल्स के लिए स्टंट करना पड़ा भारी, 6 माह के लिए ड्राइविंग पर बैन, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

By

Published : Jan 29, 2023, 7:17 PM IST

देहरादून की सड़क पर दो युवकों को बाइक से स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया. यातायात पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में दो स्टंटबाजों को पकड़ कर उनकी बाइक सीज कर लिया. साथ ही आरोपियों पर 6 माह के लिए ड्राइविंग पर पाबंदी लगाने की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून:इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स और यूट्यूबर पर हाई स्पीड ड्राइविंग और स्टंटबाजी का जुनून सवार है. आये दिन रिल्स बनाने के चक्कर में ये लोग सड़कों पर बाइक के साथ स्टंट करते नजर आते हैं. ऐसे में देहरादून में यातायात पुलिस इन स्टंट राइडर पर पैनी नजर रख रही है. सादे कपड़ों में भी पुलिस इन स्टंटबाज बाइकर्स पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में स्टंटबाजी करते 2 युवकों की बाइक को सीज कर लिया और 6 महीने के लिए बाइक चलाने पर पाबंदी लगाने की तैयारी कर रही है.

कुछ दिनों पहले यातायात पुलिस देहरादून में स्टंट राइडिंग कर अपने ब्लॉग पर वीडियो अपलोड करने वाले वाहन चालक के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया था. जानकारी के अनुसार स्टंट ड्राइवर मालदेवता और रायपुर स्टेडियम रोड में छुट्टी के दिन बाइक राइडिंग करते है. जिससे मार्ग पर चलने वाले व्यक्तियों और अन्य वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पर रहा है.
ये भी पढ़ें:Stunt Vlogging: स्टंट करवाने वाले यूट्यूबर और ब्लॉगरों पर होगी कार्रवाई, 3 लाख होगा जुर्माना

रश ड्राइवर और स्टंट यूट्यूबर पर रोक लगाने के लिए एसपी ट्रैफिक ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने सीपीयू में तैनात कर्मियों को सादे वस्त्रों में मालदेवता और महाराणा प्रताप स्टेडियम रोड पर तैनाती के निर्देश दिए. साथ ही स्टंटबाज राइडरों पर कड़ी नजर रखने को कहा था.

एसपी ने बताया कि सीपीयू टीम ने मालदेवता रोड से 2 स्टंटबाज राइडरों को पकड़ कर उनका वाहन सीज कर थाना रायपुर में दाखिल किया है. साथ ही गाड़ियों के साथ-साथ, उन्हीं के कैमरों में कैद स्टंट वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए है. पुलिस ने इनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/116 की कार्रवाई कर इनके ड्राइविंग पर भी 6 माह की पाबंदी लगाने की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details