उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ध्वनि प्रदूषण पर उत्तराखंड पुलिस सख्त, सैकड़ों मॉडिफाई साइलेंसर पर चलाया रोड रोलर - Modified silencer destroyed

ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत देहरादून के कोर्ट मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने 185 दुपहिया वाहनों के मॉडिफाई साइलेंसर पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया. साथ ही चेतावनी दी कि कोई वाहन चालक मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर सड़क पर नजर आएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

uttarakhand police strict on noise pollution
ध्वनि प्रदूषण पर उत्तराखंड पुलिस सख्त

By

Published : Jun 2, 2022, 7:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अब ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त नजर आ रही है. इन दिनों ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत दुपहिया वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून कोर्ट मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने 185 दोपहिया वाहनों के मॉडिफाई साइलेंसर पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया.

देहरादून ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया कि उत्तराखंड की शांत वादियों में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. अब दोपहिया या किसी भी तरह के वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक और दुकानदार के खिलाफ भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत IPC की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ध्वनि प्रदूषण पर उत्तराखंड पुलिस सख्त.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में शिक्षा को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, स्थापित होंगे संस्कृत ग्राम

ध्वनि प्रदूषण को लेकर उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई वाहन चालक मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर सड़क पर नजर आएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान भी चलाया जाएगा.

बता दें कि 13 मई 2022 से मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक 461 दुपहिया वाहनों का चालान कर डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. जबकि कार्रवाई के दौरान 57 वाहन सीज किए गए हैं, जो मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details