देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अब ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त नजर आ रही है. इन दिनों ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत दुपहिया वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून कोर्ट मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने 185 दोपहिया वाहनों के मॉडिफाई साइलेंसर पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया.
देहरादून ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया कि उत्तराखंड की शांत वादियों में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. अब दोपहिया या किसी भी तरह के वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक और दुकानदार के खिलाफ भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत IPC की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.