उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: ट्रैफिक पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट, देखें क्या होंगी सुविधाएं - New website of Dehradun Traffic Police

जिले में यातायात पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई वेबसाइट https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in की शुरुआत की है. यातायात पुलिस की ये नई वेबसाइट ऑनलाइन सेवाओं को प्रोत्साहित करेगी.

ट्रैफिक पुलिस ने लांच की वेबसाइट
ट्रैफिक पुलिस ने लांच की वेबसाइट

By

Published : Jun 2, 2020, 6:57 PM IST

देहरादून:जिले की ट्रैफिक पुलिस ने अपनी सेवा मजबूत करने के लिए डिजिटल दुनिया में संचार प्रणाली को ही सर्वोत्तम माध्यम माना है. आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण और यातायात पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई वेबसाइट https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in की शुरुआत की है.

यातायात पुलिस के इस नए वेब पोर्टल की कई विशेषताएं हैं जो ऑनलाइन सेवाओं को प्रोत्साहित करता है-

  • देहरादून शहर की स्थिति और यातायात व्यवस्था की जानकारी जल्द प्राप्त हो सकेगी.
  • सिटी पेट्रोल यूनिट और यातायात पुलिस द्वारा की जा रही चालान की कार्रवाई की वार्षिक रिपोर्ट बनाने में आसानी होगी.
  • सड़क दुर्घटनाओं का वर्षवार विवरण उपलब्ध हो सकेगा.
  • देहरादून शहर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी मिल सकेगी.
  • ऑनलाइन ई-चालानों के भुगतान की सुविधा सुचारू हो जाएगी.
  • देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत लगे RLVDS/SVDS कैमरों से हो रहे चालानों का ऑनलाइन निस्तारण हो सकेगा.
  • विभिन्न धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली, शोभा यात्राएं, खेलकूद और महोत्सव आदि की अनुमति अब ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी. इससे लोग घर बैठे अथवा नजदीकी कम्प्यूटर सेंटर से आवेदन कर सकेंगे. जन सुविधा के मद्देनजर यातायात संबंधी योजनाओंं का त्वरित प्रसारण किया जाएगा.
  • यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था और वीवीआईपी भ्रमण के मद्देनजर समय-समय पर शहर के अन्दर तैयार ट्रैफिक प्लान की तुरंत जानकारी मिल सकेगी.
  • यातायात समस्याएं और सुझावों के लिए अलग वेब पेज की सुविधा होगी, जिसमें प्राप्त सुझावों और समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जा सकेगा.
  • यातायात संबंधी विभिन्न नियम, विनियम, शासनादेश और अधिनियमों की जानकारी सहित संबंधी दस्तावेज को प्राप्त करने की सुविधा रहेगी.
  • देहरादून शहर में स्थित पुलिस थानों की लोकेशन और रूट मैप की वास्तविक जानकारी मिलेगी.
  • मोटर वाहन अधिनियम में किए गये संशोधन के बाद संशोधित धाराएं और संयोजन शुल्क धनराशि की पर्याप्त जानकारी मिल सकेगी.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र के होम क्वारंटाइन होने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पीछे का सच, जानिए राज्य मंत्री धन सिंह रावत से

वहीं एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि बदलते समय में विभिन्न आवश्यकताओं के साथ यातायात पुलिस की कार्य क्षमताओं और तौर तरीकों में परिवर्तन आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यातायात विभाग द्वारा इस कमी को देखते हुए नई वेबसाइट बनाई गई है, जिससे यातायात पुलिस हाईटेक हो सके. इसके साथ ही आम जनमानस को भी वेबसाइट के माध्यम से यातायात से संबधित सभी जानकारियां साझा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details