देहरादून: राजधानी देहरादून में लगे कैमरों के साथ ड्रोन से करीब 5000 चालान हुए हैं. जिसमें से जुर्माने के साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक वसूल नहीं हो पाए हैं. बकाया जुर्माने के पैसों की वसूली के लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने शासन से कलेक्शन एजेंसी की मांग की है. ट्रैफिक एसपी अक्षय कोंडे ने बताया यह कलेक्शन एजेंसी चालान के दोगुना पैसे वसूल करेगी. देहरादून में 50 ऐसे लोग हैं, जिनका 10 से 12 बार चालान हो चुका है. जिन पर ट्रैफिक पुलिस अब सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. इतना ही नहीं अब घर जाकर चालान काटा और वसूला जाएगा. साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भी बड़ी कार्रवाई होगी.
देहरादून पुलिस हाईटेक होते हुए अब ट्रैफिक चालानों के लिए लगातार कैशलेस होने का दावा कर रही थी. पुलिस का कहना था कि जवानों की कमी और चालानों के दौरान आपसी विवाद कम करने के लिए देहरादून में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से चालान किया जा रहा है. अभी तक पुलिस ने तीन महीने में 5 हजार से ज्यादा चालान भी किए. लेकिन, अब ये चालान पुलिस के ही गले की फांस बन रहे हैं. अभी तक किए ऑनलाइन चालानों में पुलिस ने 5 करोड़ रुपए वसूले हैं. जिनके लिए शासन से बाहरी एजेंसी हायर करने की मांग की गई है.