उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कैमरों और ड्रोन से हुए करीब 5 हजार चालान, ट्रैफिक पुलिस नहीं कर पाई 5 करोड़ की वसूली - collection agency for recovery

देहरादून ट्रैफिक पुलिस ड्रोन और दूसरे कैमरों से हुए चालान की वसूली नहीं कर पाई है. जिसके लिए अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने चालान की वसूली के लिए कलेक्शन एजेंसी की मांग की है. ये एजेंसी घर-घर जाकर अब जबरन चालान वसूलेगी.

Etv Bharat
देहरादून में ड्रोन और कैमरों से चालान की वसूली

By

Published : Mar 29, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 7:44 PM IST

देहरादून में ड्रोन और कैमरों से चालान की वसूली

देहरादून: राजधानी देहरादून में लगे कैमरों के साथ ड्रोन से करीब 5000 चालान हुए हैं. जिसमें से जुर्माने के साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक वसूल नहीं हो पाए हैं. बकाया जुर्माने के पैसों की वसूली के लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने शासन से कलेक्शन एजेंसी की मांग की है. ट्रैफिक एसपी अक्षय कोंडे ने बताया यह कलेक्शन एजेंसी चालान के दोगुना पैसे वसूल करेगी. देहरादून में 50 ऐसे लोग हैं, जिनका 10 से 12 बार चालान हो चुका है. जिन पर ट्रैफिक पुलिस अब सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. इतना ही नहीं अब घर जाकर चालान काटा और वसूला जाएगा. साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भी बड़ी कार्रवाई होगी.

देहरादून पुलिस हाईटेक होते हुए अब ट्रैफिक चालानों के लिए लगातार कैशलेस होने का दावा कर रही थी. पुलिस का कहना था कि जवानों की कमी और चालानों के दौरान आपसी विवाद कम करने के लिए देहरादून में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से चालान किया जा रहा है. अभी तक पुलिस ने तीन महीने में 5 हजार से ज्यादा चालान भी किए. लेकिन, अब ये चालान पुलिस के ही गले की फांस बन रहे हैं. अभी तक किए ऑनलाइन चालानों में पुलिस ने 5 करोड़ रुपए वसूले हैं. जिनके लिए शासन से बाहरी एजेंसी हायर करने की मांग की गई है.

पढे़ं-पान की दुकान से 50 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक बने गामा, संपत्ति विवाद पर दून मेयर ने दी सफाई

ट्रैफिक एसपी अक्षय कोड़े ने बताया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो भी चालान हुए हैं, उसमें साढ़े पांच करोड़ की रिकवरी बाकी है. रिकवरी लेने के लिए यातायात पुलिस ने शासन स्तर से कनेक्शन एजेंसी की डिमांड की है. साथ ही यह भी डिमांड की है कि जब कलेक्शन एजेंसी घर-घर जाकर चालान करेगी तो वह डबल चालान वसूलेगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यालय में आकर चालान का भुगतान करें. सारे चालान अब मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट की वन नेशन पेमेंट में अटैच होंगे.

Last Updated : Mar 29, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details