देहरादून:उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 हजार पार हो चुका है. ऐसे में लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है. देहरादून के व्यापार मंडल ने राज्य सरकार के सप्ताह के दो दिन कर्फ्यू लगाने की मांग की है. वहीं, रुड़की में नारसन बॉर्डर सुबह 11 बजे तक कोई भी कोविड जांच के लिए अधिकारी मौजूद नहीं मिला. इसके साथ ही पिथौरागढ़ विकास भवन एक बार फिर बंद कर दिया गया है. लक्सर में मुख्य सीएचसी से कोविड केयर सेंटर को एक बार फिर से पुराने सीएचसी में शिफ्ट कर दिया गया है.
देहरादून में दो महत्वपूर्ण विभाग में कोरोना की दस्तक के बाद हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना वायरस ने अब सेल टैक्स दफ्तर ओर ट्रेजरी दफ्तर में दस्तक दी है. दोनों ही विभागों में कोरोना की दस्तक के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. ट्रेजरी में तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि सेल टैक्स विभाग में दो कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. पांचों संक्रमितों को निजी होटल में आइसोलेट किया गया है. अब स्वास्थ्य महकमा संक्रमित मरीज के कॉन्टेक्ट को ट्रेस कर संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कर रहा है. इसके साथ ही दोनों ही विभागों के अधिकारियों को पूरी बिल्डिंग को सैनेटाइज करने की बात कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग उड़ी धज्जियां
जीएमएस रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में युवा नेता हिमांशु पुंडीर ने अपने समर्थकों के साथ आप की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में काफी संख्या में जुटे लोगों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जमकर उल्लंघन किया. सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर पूरी कोशिश की गई है, लेकिन लोग नहीं मानते हैं. अगर ऐसी गलती हुई है तो भविष्य में उस गलती को सुधारने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
व्यापारी वर्ग ने सप्ताह के 2 दिन कर्फ्यू लगाने की मांग की
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में व्यापारी वर्ग राज्य सरकार से सप्ताह के 2 दिन कर्फ्यू लगाने की मांग कर रहा है, ताकि बाजारों में भी फेल है कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. दून व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि इस सिलसिले में जिलाधिकारी से वार्ता की जा चुकी है, लेकिन वहां से अभी कोई रिस्पांस नहीं मिल पाया है. जिलाधिकारी का कहना है कि केंद्र सरकार लगातार अनलॉक की तरफ बढ़ रही है, ऐसे में दोबारा लॉकडाउन लगाना मुमकिन नहीं है. जिसके बाद व्यापारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मिलने का समय मांगा है.
पढे़ं- विधायक दुष्कर्म मामला: पीड़िता ने उठाई CBI जांच की मांग, गृह सचिव को भेजा पत्र
वहीं, दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक अनिल गोयल ने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए अगले तीन शनिवार-रविवार को प्रशासन का सहयोग मिलने पर ही बंद रखा जाएगा. इस बीच सेनिटाईजेशन आदि का कार्य किया जाएगा. इस दौरान सरकार से इस बात की अपील की गई है कि वह सिर्फ इमरजेंसी सेवा को ही सीमित समय के लिए खुलने की अनुमति दें, जिससे शहर में सैनिटाइजेशन का काम हो सके.
रामपुर बॉर्डर पर राहगीरों का रैपिड एंटीजन टेस्ट
राज्य सरकार के आदेशों के बाद आज से जनपद में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच अब बॉर्डर में होने लगी है. उधम सिंह नगर जिले में प्रवेश करने वाले लोगों को रामपुर बॉर्डर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट करना होगा. जिसके बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जाएगा. पहले दिन रामपुर बॉर्डर पर दोपहर तक 20 लोगों के टेस्ट किये गए. स्वास्थ्य विभाग टीम को जांच के लिए बॉर्डर पर तैनात किया है.
पढ़ें- विधायक ब्लैकमेल-दुष्कर्म केस: PAC जवान के फिर से बयान दर्ज, वायरल ऑडियो की होगी अलग जांच
फैक्ट्री में स्टोर मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव