देहरादूनः शादी या किसी समारोह के बाद किन्नरों की मनमानी बधाई शुल्क से देहरादूनवासियों को राहत मिलने वाली है. नगर निगम ने किन्नरों के बधाई शुल्क को फिक्स करने का मन बनाया है. देश में ऐसा पहली बार होगा जहां किन्नरों की बधाई फिक्स होगी. नगर निगम कमेटी के जरिए शुल्क निर्धारण करके आने वाले दिनों में आम जन को बड़ी राहत देगी. जानिए, क्या हो सकते हैं नए रेट.
अक्सर शिकायतें देखने को मिलती हैं कि शुभ कार्य में किन्नर आकर घरों में तमाशा खड़ा करते हैं. आम जनता को बधाई के नाम पर लूट लेते हैं. मनमाना पैसा न देने पर परेशान किया जाता है. ऐसे में नगर निगम जल्द ही ऐसे मनमानी पर लगाम कसने जा रहा है.
पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने सभापतियों के साथ की बैठक, बताई समितियों की शक्तियां