उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुभ कार्यों में अब नहीं चलेगी किन्नरों की दादागिरी, बधाई होगी फिक्स - Transgender

देहरादून में किन्नरों की बधाई फिक्स करने के लिए नगर निगम ने कदम बढ़ा दिए हैं. मेयर सुनील गामा का कहना है कि जल्द ही कमेटी का गठन किया जाएगा.

किन्नरों की बधाई होगी फिक्स
किन्नरों की बधाई होगी फिक्स

By

Published : Jan 11, 2020, 8:10 PM IST

देहरादूनः शादी या किसी समारोह के बाद किन्नरों की मनमानी बधाई शुल्क से देहरादूनवासियों को राहत मिलने वाली है. नगर निगम ने किन्नरों के बधाई शुल्क को फिक्स करने का मन बनाया है. देश में ऐसा पहली बार होगा जहां किन्नरों की बधाई फिक्स होगी. नगर निगम कमेटी के जरिए शुल्क निर्धारण करके आने वाले दिनों में आम जन को बड़ी राहत देगी. जानिए, क्या हो सकते हैं नए रेट.


अक्सर शिकायतें देखने को मिलती हैं कि शुभ कार्य में किन्नर आकर घरों में तमाशा खड़ा करते हैं. आम जनता को बधाई के नाम पर लूट लेते हैं. मनमाना पैसा न देने पर परेशान किया जाता है. ऐसे में नगर निगम जल्द ही ऐसे मनमानी पर लगाम कसने जा रहा है.

किन्नरों की बधाई होगी फिक्स

पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने सभापतियों के साथ की बैठक, बताई समितियों की शक्तियां

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि देहरादून नगर निगम देश का पहला निगम बनने जा रहा है जो किन्नरों को मिलने वाली बधाई की रकम को फिक्स करेगा. शुल्क तय होने के बाद निम्न वर्ग की जनता पर 500 रुपये, मध्यम वर्ग से 11 सौ रुपये और उच्च वर्ग के लोगों से बधाई के नाम पर 21 सौ रुपये तय होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ेंः उत्तराखंड में सुविधाजनक जीवन का होगा सर्वे, सरकार तैयार करवा रही डाटा

मेयर गामा ने बताया कि बोर्ड बैठक में कई पार्षदों के प्रस्ताव आये थे कि किन्नरों का बधाई शुल्क तय होना चाहिए. सभी पार्षदों की सहमति से नगर निगम द्वारा जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी जो किन्नरों के बधाई शुल्क का निर्धारण करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details