देहरादून: राजधानी देहरादून में अचानक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. वहीं दोपहर बाद से ही शहर में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है.
राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, शुरू हुआ बूंदाबांदी का दौर - dehradun weather news
राजधानी देहरादून में दोपहर बाद से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है.
राजधानी में मौसम में बदलाव.
यह भी पढ़ें-शक्ति मिशन में यूसेक करेगा नदियों का रासायनिक अध्ययन, ये नदियां होंगी शामिल
बता दें कि प्रदेश के मौसम में अचानक आए इस बदलाव का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. वहीं अगले दो दिन तक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.