उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, शुरू हुआ बूंदाबांदी का दौर

राजधानी देहरादून में दोपहर बाद से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है.

weather in dehradun
राजधानी में मौसम में बदलाव.

By

Published : Feb 3, 2021, 4:36 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में अचानक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. वहीं दोपहर बाद से ही शहर में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है.

राजधानी में मौसम में बदलाव.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसका सीधा असर प्रदेश के मैदानी इलाकों के तापमान पर भी देखने को मिलेगा. वहीं मौसम का बदला हुआ मिजाज अगले 2 दिन तक स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ाने जा रहा है.

यह भी पढ़ें-शक्ति मिशन में यूसेक करेगा नदियों का रासायनिक अध्ययन, ये नदियां होंगी शामिल

बता दें कि प्रदेश के मौसम में अचानक आए इस बदलाव का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. वहीं अगले दो दिन तक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details