चिलचिलाती गर्मी का मौसम आया, बढ़ने लगा उत्तराखंड का पारा - देहरादून में गर्मी
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार जनवरी और फरवरी माह के मुकाबले मार्च माह में बरसात औसत से काफी कम हुई है, वहीं अप्रैल में बारिश की संभावना कम होने के चलते प्रदेश के तापमान में काफी तेजी से इजाफा होता नजर आएगा.
देहरादून
देहरादूनःदेश के अन्य राज्यों की तरह ही अब प्रदेश में भी तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. जहां जनवरी और फरवरी माह में प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा था, वहीं मार्च माह के आखिरी सप्ताह से प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जिलों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार जनवरी और फरवरी माह के मुकाबले मार्च माह में बरसात औसत से काफी कम हुई है, वहीं अप्रैल में बारिश की संभावना कम होने के चलते प्रदेश के तापमान में काफी तेजी से इजाफा होता नजर आएगा. खासकर अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में तापमान काफी तेजी से बढ़ने लगेगा. इस बात की पूरी संभावना है कि अप्रैल माह में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जाए.
बहरहाल, अब तक सर्द हवाओं का सामना कर रहे प्रदेशवासियों को अब गर्म हवाओं का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. हालांकि मई माह में बारिश की संभावना के चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
Last Updated : Mar 29, 2019, 7:14 AM IST